logo

Delhi: दिल्ली मेयर चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 3 फरवरी को करेगा सुनवाई

 | 
Delhi: दिल्ली मेयर चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 3 फरवरी को करेगा सुनवाई

New DelhI: दिल्ली मेयर चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई को तैयार हो गया है. शीर्ष अदालत इस मामले में अगले शुक्रवार यानी तीन फरवरी को सुनवाई करेगी. दिल्ली नगर निगम में मेयर का चुनाव कराने के लिए आप की उम्मीदवार डॉ. शैली ओबेरॉय की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी.

आम आदमी पार्टी की ओर से दिल्ली नगर निगम में मेयर का चुनाव कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी. आप की मेयर पद की उम्मीदवार डॉ. शैली ओबेराय ने सीनियर वकील अभिषेक मनु सिंघवी के जरिए याचिका दायर की थी. इस मामले में सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि 3 फरवरी को इस याचिका पर सुनवाई करेंगे. शैली ओबेरॉय ने अपनी याचिका में समयबद्ध तरीके से मेयर का चुनाव कराने के लिए आदेश दिए जाने की मांग की है.

बता दें कि दिल्ली नगर निगम के चुनाव के नतीज 7 दिसंबर को आए थे, जिसके बाद 6 जनवरी को पहली बैठक हुई. इसमें मनोनीत पार्षदों को पहले शपथ दिलाने को लेकर आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने हंगामा किया था और सदन में हंगामे की स्थिति पैदा हो गई थी. जिसके बाद सदन को स्थगित कर दिया गया और मेयर का चुनाव नहीं हो सका.

सिविक सेंटर में दूसरी बैठक 24 जनवरी को हुई थी. इस बैठक में पहले पार्षदों को शपथ दिलाई गई, वहीं मेयर चुनाव से पहले हंगामा होने लगा और पीठासीन अधिकारी ने सदन को स्थगित कर दिया. इसके विरोध में आम आदमी पार्टी के पार्षदों और विधायकों की ओर से सदन में धरना भी दिया गया कि आज ही मेयर का चुनाव कराया जाए, लेकिन चुनाव नहीं हो सका. अब इसको लेकर उपराज्यपाल की ओर से फिर से तारीख तय की जाएगी.

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली एमसीडी चुनाव में बहुमत हासिल किया है. पार्टी ने 250 में से 134 सीटों पर जीत हासिल की थी. जबकि बीजेपी को 104 सीटों पर जीत हासिल मिली. आम आदमी पार्टी ने मेयर पद के लिए शैली ओबेरॉय को उतारा है. जबकि बीजेपी ने रेखा गुप्ता को. इसके अलावा बीजेपी ने डिप्टी मेयर पद के लिए कमल बागड़ी तो आप ने आले मोहम्मद इकबाल को उम्मीदवार बनाया था. कांग्रेस पहले ही इस चुनाव में वोटिंग में हिस्सा न लेने का फैसला कर चुकी है.

Around the web