logo

IAS पूजा सिंघल मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने रांची में छह ठिकानों पर की छापेमारी

 | 
IAS पूजा सिंघल मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने रांची में छह ठिकानों पर की छापेमारी

मनी लाउंड्रिंग और मनरेगा घोटाले से संबंधित मामले में आईएएस अधिकारी घिरती नजर आ रही है। लगातार पूछताछ और रिमांड की प्रक्रिया के बीच एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय ने आज झारखंड-बिहार के सात जगहों पर छापेमारी की है। 

प्रवर्तन निदेशालय ने IAS अधिकारी पूजा सिंघल को इस महीने की शुरुआत में अरेस्ट भी की गई थी। जिस मामले में वह गिरफ्तार की गई थी वह झारखंड के खूंटी जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) निधि के कथित गबन और अन्य वित्तीय अनियमितताओं से जुड़ा मनी लाउंड्रिंग मामला था।

ED पिछले 12 मई से पूजा सिंघल को रिमांड पर लगातार पूछताछ कर रही हैं। वहीं सोमवार को साहिबगंज के जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार से पूछताछ के बाद ED की ओर से आज सुबह-सुबह यह बड़ी कार्रवाई की गयी है। ED की ओर से अभी तक इस छापेमारी को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है।

Around the web