बिहार में राजनीतिक घमासान पर दिल्‍ली में भाजपा की बड़ी बैठक, शाह सहित कई नेता शामिल

 

New Delhi: बिहार में राजनीतिक संकट गहराता जा रहा है. सीएम नीतीश कुमार बीजेपी के साथ आ सकते हैं, इसे लेकर अटकलों का दौर चल रहा है. दिल्‍ली बीजेपी मुख्‍यालय में इस मुद्दे पर पार्टी के प्रमुख जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह व अन्‍य बिहार के नेताओं की बैठक चल रही है.

बिहार मामले पर चल रही बैठक में पार्टी के प्रमुख जेपी नड्डा, और गृह मंत्री अमित शाह के अलावा बीएल संतोष, विनोद तावड़े भी मौजूद हैं. लोकसभा चुनाव 2024 शुरू होने में अब 2 महीने से भी कम वक्‍त बचा है. ऐसे में यह देखना अहम होगा कि सीएम नीतीश कुमार किस तरफ जाते हैं.