BSF ने एक बार फिर बार्डर से बरामद किया ड्रोन, बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान
Nov 4, 2023, 17:50 IST
Punjab: बी.एस.एफ. ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए अमृतसर से एक पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया है। बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर ने जानकारी देते हुए बताया कि बीएसएफ व पंजाब पुलिस की तरफ से एक ज्वाइं ऑप्रेशन धनोआ खुर्द गांव के बाहरी इलाके में चलाया गया जिस दौरान एक पाकिस्तानी ड्रोन बरामद हुआ।
फ्रंटियर ने बताया कि यह ज्वाइंट तलाशी ऑप्रेशन विशिष्ट खुफिया इनपुट के बाद शुरू किया गया। इस दौरान यह ड्रोन (क्वाडकॉप्टर, मॉडल-डीजेआई माविक 3 क्लासिक) अमृतसर के गांव धनोआ खुर्द के गांव के बाहरी इलाके में एक खेत से बरामद किया है। अधिकारी ने बताया बीएसएफ ने नशीले पदार्थों की तस्करी के प्रयास को विफल कर दिया गया है। वहीं 1 नवंबर को अमृसर के राजाताल गांव के पास 3.242 किलो वजन की प्रतिबंधित दवाओं से भरा एक ड्रोन बरामद किया है।