120 किलोमीटर की रेंज वाला स्कूटर लांच,जानिए कीमत

 

नई दिल्ली- इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) स्टार्टअप रिवर ने स्कूटर्स के एसयूवी इंडी लॉन्च करने की घोषणा की है जिसका उपयोग बहुपयोगी कार्याें के लिए किया जा सकता है जिसका बेंगलुरु में एक्स शोरूम कीमत 1.25 लाख रुपये है। कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि इस स्कूटर ऐसा डिज़ाईन है जो स्कूटर्स की ऐसी अत्याधुनिक विशेषताएं प्रस्तुत करता है, जिनके द्वारा इसे अनेक कामों के लिए इस्तेमाल किया जा सके। इंडी का डिज़ाईन और विकास बेंगलुरू में रिवर की शोध एवं विकास (आरएंडडी) की सुविधा में किया गया है, और इसका उत्पादन शहर के बाहरी हिस्से में रिवर के कारखाने में किया जाएगा।

कंपनी के सह संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरविंद मणि कहा, ‘‘रिवर का उद्देश्य डिज़ाईन पर केंद्रित रहते हुए लोगों के दैनिक जीवन में सुधार लाना है। हमारा पहला उत्पाद इंडी एक बोल्ड स्टेटमेंट प्रस्तुत करता है, जिसमें दो अलग-अलग प्रस्ताव – उपयोगिता और जीवनशैली हैं। यह व्यवहारिकता, क्षमता और स्टाईल के सही मिश्रण के साथ सबसे समझदार स्कूटर होगा।’’ इंडी में भारत में बिकने वाले किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर के मुकाबले पहली बार 14 ईंच व्हील दिए गए हैं। बड़े व्हील्स के कारण विभिन्न तरह की सड़कों पर राईडिंग की प्रभावशाली पोज़िशन और बेहतरीन अनुभव के साथ शानदार मैन्योवरेबिलिटी भी मिलती है। इस स्कूटर में अन्य किसी भी स्कूटर के मुकाबले ज्यादा स्टोरेज है। इसमें 43 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज और 12 लीटर का फ्रंट ग्लोव बॉक्स है। साईड्स में स्थित एक्सक्लुसिव लॉक एंड लोड पैनियर विभिन्न तरह के कस्टमाईज़ेशन प्रदान करता है, ताकि इसे अलग-अलग उपयोगों में लिया जा सके। यह विशेषता किसी भी स्कूटर में पहली बार दी गई है।

इंडी की राईडिंग पोज़िशन आरामदायक है, और इसकी सीट पर अलग-अलग ऊँचाई के दो लोग आसानी से आ सकते हैं। इंडी की सीट अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा लंबी और सबसे ज्यादा चैड़ी है। इस स्कूटर में फ्रंट के फुट पेग्स भी इसकी सबसे खास विशेषता हैं, जिससे फ्रंट बोर्ड पर सबसे ज्यादा स्टोरेज के साथ आरामदायक राईड मिलती है। इंडी में ट्विन रियर हाईड्रॉलिक सस्पेंशन और टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन राईड को सबसे ज्यादा सुविधाजनक और आरामदायक बनाते हैं। इसमें 6.7 किलोवॉट की पीक पॉवर के साथ इंडी 90 किलोमीटर प्रतिघंटा की सर्वाधिक गति से चल सकता है, और इसकी 18 डिग्री की ग्रेडिएबिलिटी है। राईडर को ईको, राईड और रश के तीन राईड मोड दिए गए हैं, जिनके बीच आसानी से स्विच किया जा सकता है। 4 किलोवॉट की बैटरी से 120 किलोमीटर की रेंज मिलती है, और यह बैटरी स्टैंडर्ड चार्जर द्वारा 5 घंटे में 80 प्रतिशत चार्ज हो जाती है।