RBI MPC के नतीजों से पहले शेयर बाजार में सुस्ती, सेंसेक्स 400 अंक टूटा, निफ्टी नीचे 

 

New Delhi: इस सप्ताह भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा और अमेरिका के महंगाई के आंकड़े आने से पहले निवेशकों ने सतर्क रुख अपना लिया है। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार में एक बार फिर गिरावट रही।

कारोबार के दौरान सेंसेक्स 400 अंक से ज्यादा टूट गया और लुढ़क कर 65500 अंक के नीचे आ गया। निफ्टी की बात करें तो करीब 100 अंक लुढ़क कर 19500 अंक के नीचे आ गया।

बीते मंगलवार को शेयर बाजार में एक बार फिर गिरावट आई। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 106.98 अंक यानी 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 65,846.50 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 200.85 अंक तक टूट गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 26.45 अंक यानी 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,570.85 अंक पर बंद हुआ।

बता दें कि रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता वाली मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा के लिये तीन दिन की बैठक मंगलवार को शुरू हुई। बैठक के नतीजों की घोषणा बृहस्पतिवार, 10 अगस्त को होगी। ऐसी संभावना है कि आरबीआई नीतिगत दर एक बार फिर यथावत रखेगा।

वैश्विक स्तर पर बात करें तो बॉन्ड यील्ड में गिरावट के बावजूद वैश्विक मोर्चे पर निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं। चीन के निर्यात में उल्लेखनीय गिरावट से भी वैश्विक बाजार में चिंता बढ़ी है।