मुश्किल में फंसे अभिनेता राजपाल यादव छात्र को स्कूटर से टक्कर मारने तथा गालीगलौज करने का आरोप

 

कॉमेडियन राजपाल यादव पर एक छात्र ने प्रयागराज के संगम नगर में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान स्कूटी से टक्कर मारने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही राजपाल यादव ने लड़के के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई है।

बता दें कि यह मामला करनालगंज थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र बालाजी ने आरोप लगाया है कि विश्वविद्यालय बैंक रोड के पास किताबें खरीद रहा था और वहां एक फिल्म की शूटिंग हो रही थी. इस दौरान स्कूटी कॉमेडियन राजपाल यादव चला रहे थे। वह ठीक से ड्राइव नहीं कर पाया, उसने अपनी बाइक को टक्कर मार दी। आरोप है कि जब छात्र ने इसका विरोध किया तो एक्ट्रेस की यूनिट के लोगों ने उसके साथ बदसलूकी की और मारपीट शुरू कर दी। साथ ही छात्र को जान से मारने की धमकी दी।

वहीं प्रतियोगी छात्र बालाजी के खिलाफ करनालगंज थाने में शूटिंग में बाधा डालने की शिकायत दर्ज करायी गयी है. आरोप है कि मना करने के बावजूद छात्र अपने मोबाइल फोन से वीडियो बना रहा था. रोकने पर उन्होंने यूनिट के लोगों से मारपीट शुरू कर दी, जिससे शूटिंग में दिक्कत हुई.