Citadel Series: प्रियंका चोपड़ा का बड़ा खुलासा, कहा- अब मैं उनके साथ काम नहीं करूंगी, जिन्हें वो....

 

Mumbai: प्रियंका चोपड़ा अपनी इंटरनेशनल वेब सीरीज सिटाडेल को प्रमोट करने मुंबई आई हुईं हैं. इस प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि वहअब वो उन लोगों के साथ काम नहीं करना चाहती, जिन्हें वो पसंद नहीं करती हैं.

सिटाडेल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि अब वो उन्ही प्रोजेक्ट्स को साइन करती हैं, जिन्हे वो करना चाहती हैं और इसमें कोई समझौता नहीं किया जा सकता. प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि, "मुझे लगता है अब मुझे वो अधिकार है, मैं इस मुकाब में हूं जहां उन लोगों के साथ काम नहीं कर सकती. जिन्हें मैं अब पसंद नहीं करती." ये भी पढ़ेंउर्फी जावेद वायरस, दिल्ली मेट्रो में अतरंगी कपड़े पहन निकली ये लड़की, लोगों ने ऐसे किया रिएक्ट अपना कारण बताते हुए, प्रियंका चोपड़ा ने कहा, मुझे इस बारें में समझौता इसलिए नहीं करना क्योंकि मैं जिनके साथ काम करती हूं, उन्हें मैं इज्जत देती हूं, उनसे मैं सीखती है, मैं उनके साथ मेरा समय बिताती हूं. मैं काम करते हुए एक्ससाइटेड रहना चाहती हूं.

यही वजह है कि लंबे समय से मैं सिर्फ उनके साथ काम कर रही हूं, जो मुझे पसंद है. प्रियंका की चॉइस इस दौरान मुस्कुराते हुए देसी गर्ल ने ये भी कहा कि जब मैं लोगों से मिलता हूं, जिनके साथ मैं काम करने जा रहा हूं, तो मैं छोटे पैड्स में नोट्स लिख लेती हूं. लेकिन सच बताने जाए तो जैसे जैसे मैं आगे बढ़ रही हूं, ये बातें मेरे लिए अधिक महत्वपूर्ण हो गई हैं. प्रियंका चोपड़ा की दूसरी इंटरनेशनल वेब सीरीज है सिटाडेल प्राइम वीडियो पर आने वाली सिटाडेल की बात करें तो इस सीरीज में एक्ट्रेस गेम ऑफ थ्रोन एक्टर रिचर्ड मैडेन के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करती हुई नजर आने वाली हैं. प्रियंका की ये वेब सीरीज अप्रैल महीने के आखिर में ओटीटी ऐप पर रिलीज होने वाली है. मशहूर वेब सीरीज क्वांटिको के बाद यह प्रियंका की दूसरी अंतरराष्ट्रीय सीरीज है. अपनी बेटी और पति निक जोनास के साथ प्रियंका चोपड़ा मुंबई में आईं हैं.