Gadar 2 BOC Day 2: सनी देओल-अमीषा पटेल की फिल्म 'गदर 2' ने किया धमाल, दूसरे दिन कमाए इतने करोड़

 

Gadar 2 Box Office Collection Day 2: सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म 'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है। फिल्म को रिलीज हुए 2 दिन हो गए है। सनी देओल की इस फिल्म में पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 40 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई की थी।

फिल्म 'गदर 2' रिलीज के बाद से अपनी कमाई को लेकर चर्चा में है। फिल्म ने पहले दिन के बाद दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है। फिल्म 'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन 43.08 करोड़ रुपये कमाए थे। इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई 83.18 करोड़ रुपये हो चुकी हैं। फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 40.10 करोड़ रुपये कमाए थे। कमाई के इन आंकड़ों को देखने बाद मेकर्स और फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं।

फिल्म 'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर 'ओएमजी 2 को मात दे दी है। सनी देओल की फिल्म ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 43.08 करोड़ रुपये कमाए है। अक्षय कुमार की फिल्म दूसरे दिन बस 15.30 करोड़ रुपये कमा पाई है। अक्षय कुमार की फिल्म सनी देओल की फिल्म के सामने हार मान चुकी है।