Chardham Yatra: रवीना टंडन ने बेटी राशा टंडन के साथ किए बदरीनाथ-केदारनाथ के दर्शन

 

Chardham Yatra: बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन बेटी राशा के साथ बदरीनाथ धाम और केदारनाथ धाम पहुंचीं. इसके बाद रवीना अपनी बेटी के साथ माणा गांव भी जाएंगी. उत्तराखंड की चारधाम यात्रा अपने अंतिम चरण में है. केदारनाथ धाम के कपाट 15 नवंबर और बदरीनाथ धाम के कपाट 18 नवंबर को बंद हो रहे हैं. ऐसे में यात्रा के आखिरी चरण में कई बड़े नेता और सेलिब्रिटी केदारनाथ-बदरीनाथ धाम की यात्रा कर रहे हैं. अभिनेत्री रवीना टंडन ने केदारनाथ धाम पहुंचकर बाबा केदार का आशीर्वाद लिया.

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रवीना टंडन ने भी आज बाबा केदार के दर्शन किए. रवीना अपनी बेटी राशा टंडन के साथ केदारनाथ धाम पहुंची. जहां बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के उपाध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने उनका स्वागत किया और प्रसाद भेंट किया. अभिनेत्री रवीना टंडन ने बेटी राशा के साथ बाबा केदार की विशेष पूजा-अर्चना की.

जानकारी के मुताबिक अभिनेत्री रवीना टंडन 6 नवंबर की शाम को देहरादून पहुंच चुकी थी और 7 नवंबर की सुबह बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय के साथ देहरादून से केदारनाथ धाम पहुंचीं. वहीं, अभिनेत्री रवीना टंडन के केदारनाथ मंदिर से बाहर आते ही प्रशंसकों की भीड़ लग गई. रवीना ने भी प्रशंसकों के साथ सेल्फी भी ली.

बीकेटीसी के मुताबिक, दोपहर बाद रवीना टंडन बदरीनाथ धाम पहुंची, जहां अभिनेत्री रवीना टंडन ने बदरीविशाल के दर्शन किए. बीकेटीसी का कहना है कि दोपहर बाद वे देश की सीमा के प्रथम गांव माणा का भ्रमण करेंगी और माणा ग्रामवासियों से मुलाकात करेंगी. इसके बाद सरस्वती नदी, भीमपुल, गणेश गुफा, व्यास गुफा के भी दर्शन करेंगी. इसके बाद शाम को माणा से बदरीनाथ पहुंचकर भगवान बदरीविशाल की शयन आरती में शामिल होंगी. बुद्धवार को सुबह भगवान बदरीविशाल की वेदपाठ पूजा में सम्मलित होकर मुंबई प्रस्थान करेंगी.