मां वैष्णो देवी के बाद अब तिरुपति बालाजी मंदिर पहुंचे शाहरुख खान, किए दर्शन

 

एक्टर शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'जवान' की रिलीज को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म की सक्सेस के लिए एक्टर रिलीज से पहले मंदिर-मस्जिदों में जाकर आशीर्वाद ले रहे हैं। बीते दिनों एक्टर शाहरुख खान माता वैष्णो देवी के दरबार पहुंचे थे।

वहीं अब वहां से लौटने के बाद एक्टर तिरुपति बालाजी के दर्शन करने पहुंच गए हैं। इस दौरान उनके साथ बेटी सुहाना खान भी नजर आईं। बालाजी के मंदिर पहुंचे बाप-बेटी की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।

फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टा पेज पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें शाहरुख खान फिल्म जवान की एक्ट्रेस नयनतारा और अपनी बेटी सुहाना खान के साथ तिरुपति बालाजी के दर्शन करने जा रहे हैं।

बता दें, एक्टर शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जवान' 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस नयनतारा, विजय सेतुपति और दीपिका पादुकोण जैसे स्टार्स दिखाई देंगे।