Vikram Bhatt Daughter Wedding: फिल्ममेकर विक्रम भट्ट की बेटी कृष्णा भट्ट 11 जून को वेदांत सरदा के साथ लेंगी सात फेरे

 

Vikram Bhatt Daughter Wedding: विक्रम भट्ट की बेटी कृष्णा भट्ट 11 जून को वेदांत सरदा से शादी करने वाली हैं. कृष्णा और वेदांत ने पिछले साल दिसंबर में एक दूसरे से सगाई की थी. खास बात ये है कि कृष्णा की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म भी इसी महीने बड़े पर्दे पर रिलीज़ होने के लिए तैयार है. ऐसे में उनके लिए ये महीना डबल खुशी लेकर आया है.

कृष्णा भट्ट ने कहा कि हमने फैसला किया है कि हम जून में ही शादी करेंगे और किस्मत की बात ये है कि जून में ही फिल्म भी रिलीज़ हो रही है. तो जैसा कि पापा कहते हैं, एक ही वक्त पर मेरी तो दो शादियां हो रही हैं. एक मेरे प्यार के साथ और एक मेरी ऑडियंस के साथ.

कृष्णा भट्ट, फिल्ममेकर विक्रम भट्ट और उनकी पूर्व पत्नी अदिती भट्ट की बेटी हैं. कृष्णा,  फिल्ममेकर विक्रम भट्ट के साथ फिल्म हॉन्टेड, क्रिएचर और मिस्टर एक्स जैसी फिल्मों में अस्सिटेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर चुकी हैं. अब वो खुद बड़े पर्दे पर आने वाली हैं. उनकी पहली फिल्म '1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट' है. ये फिल्म 23 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है.