प्यार, मनोरंजन और चुनौतियों से भरा सप्ताह !

 

इस हफ्ते एण्डटीवी पर ‘अटल‘, ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ और ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में कुछ दिलचस्प ट्विस्ट्स देखने के लिए तैयार हो जाइये। ‘अटल‘ की आगामी कहानी के बारे में बात करते हुए, कृष्ण बिहारी वाजपेयी ने कहा, ‘‘कृष्ण बिहारी वाजपेयी (आशुतोष कुलकर्णी) ब्रिटिश पुलिस के आने से पहले अटल (व्योम ठक्कर), श्याम लाल (मिलिंद दस्ताने) और कृष्णा देवी (नेहा जोशी) को बटेश्वर भेज देते हैं। इसी दौरान, कृष्णा देवी और श्याम लाल चिंता में हैं कि कृष्ण बिहारी वाजपेयी ने कोई कारण बताये बिना उन्हें बटेश्वर क्यों भेजा। इस बीच, एडवर्ड और तोमर ग्वालियर में अटल के परिवार से पूछताछ करने के लिए सैनिकों के साथ आते हैं। पूछताछ के दौरान एडवर्ड सच्चाई का पता लगाने के लिए प्रेम को मारने की कोशिश करता है, लेकिन कृष्ण बिहारी बीच में आकर प्रेम को बचा लेते हैं। बटेश्वर में एक व्यक्ति अपने बेटे की पिटाई करता है, जब वह अटल की तरह पढ़ने के लिये ग्वालियर जाने की बात कहता है। लेकिन फिर श्याम लाल आकर उस बच्चे को बचाते हैं। कृष्ण बिहारी और अटल एक पत्र लिखकर अपनी गलतफहमियों को दूर करने की कोशिश करते हैं।’’

एण्डटीवी के शो ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की कहानी के आगामी हिस्से पर बात करते हुए दरोगा हप्पू सिंह ने कहा, ‘‘कटोरी अम्मा (हिमानी शिवपुरी) और बच्चे मिलकर हप्पू (योगेश त्रिपाठी) के लिये एक सरप्राइज बर्थडे पार्टी की योजना बनाते हैं। इस बीच, हप्पू के परिवार की एक करीबी लड़की अपने बाॅयफ्रैंड के साथ भाग जाती है। इससे नाखुश हप्पू इस खबर को अपने बच्चों तक नहीं पहुँचने देने की पूरी कोशिश करता है। वह राजेश (गीतांजलि मिश्रा) से बच्चों पर नजर रखने के लिये कहता है। अगले दिन, हप्पू और राजेश देखते हैं कि चमची (ज़ारा वारसी) किसी लड़के से बात कर रही है और ऋतिक (आर्यन प्रजापति) और रणबीर (सौम्य आजाद) षराब खरीद रहे हैं। यह देखकर हप्पु गुस्सा हो जाता है और राजेश से लड़ता है। इस पर राजेश कैट (गजल सूद) को घर के कामों में लगा देती है, ताकि वह अपने दोस्तों के साथ बाहर न जा सके। बाद में एक डिलीवरी बाॅय उनके घर आता है और हप्पू के बर्थडे सरप्राइज के लिये बच्चों द्वारा मंगाया गया केक और शराब लाता है। हप्पू भड़क जाता है और उसे वापस भेज देता है। इस तरह उसका बर्थडे सरप्राइज खराब हो जाता है।’’ एण्डटीवी के शो ‘भाबीजी घर पर हैं‘ की आगे की कहानी के बारे में विभूति नारायण मिश्रा ने बताया, ‘‘प्रेम (विश्वजीत सोनी) विभूति (आसिफ शेख) को जुआ खेलने की योजना बताता है और 1.5 लाख रूपये जुगाड़ने के लिये कहता है। विभूति यह पैसा तिवारी (रोहिताश्व गौड़) से उधार लेता है, इस शर्त पर कि अगर तीन दिनों में पैसा वापस नहीं लौटाया, तो वह सजा भुगतेगा। विभूति को जुआ जीतने का पूरा भरोसा है और वह शर्त मान लेता है। दूसरी ओर, अम्माजी (सोमा राठौड़) तिवारी को अरबपति बनने के लिये पंडित रामफल का उपाय बताती हैं। वह उसे जरूरतमंद लोगों को खाना खिलाने और उनकी मदद करने के लिये कहती हैं। हालांकि तिवारी को लगता है कि वह पहले ही जरूरतमंद विभूति की मदद कर चुका है। अब अगर उसे खाना भी खिला दिया जाए, तो अरबपति बनने का सपना पूरा हो सकता है। दुर्भाग्य से, विभूति जुआ हार जाता है। इससे अनजान तिवारी उसका पीछा करता है और उसे डिनर के लिये बुलाता है, लेकिन विभूति बहाने बनाता है। सजा भुगतने के डर से वह अपना घर छोड़ देता है। उसका पता लगाने के लिये अनीता (विदिशा श्रीवास्तव) और तिवारी जाकर हप्पू सिंह (योगेश त्रिपाठी) से मिलते हैं और गुमशुदा होने की शिकायत करते हैं।’’

अपने चहेते कलाकारों को देखिये, ‘अटल’ में रात 8ः00 बजे, ‘हप्पू की उलटन पलटन’ में रात 10ः00 बजे और ‘भाबीजी घर पर हैं’ में रात 10ः30 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार सिर्फ एण्डटीवी पर.