जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक आतंकवादी सहयोगी को किया गिरफ्तार, हथियार बरामद

 

Baramulla: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर इलाके से मंगलवार को लश्कर-ए-तैयबा के एक सहयोगी को गिरफ्तार करने का दावा किया है. इस मामले में पुलिस सूत्रों के मुताबिक जम्मू कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने संयुक्त अभियान के दौरान सोपोर से इस आतंकी सहयोगी को गिरफ्तार किया है. जानकारी सामने आ रही है कि गिरफ्तार आतंकी सहयोगी के खिलाफ जम्मू कश्मीर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस ने गिरफ्तार सहायक के कब्जे से एक पिस्टल, एक पिस्टल मैगजीन, एक ग्रेनेड व पिस्टल की गोलियां बरामद की हैं. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले सुरक्षाबलों ने बारामूला के कंजर इलाके में लश्कर-ए-तैयबा (TRF) से जुड़े दो आतंकी साथियों को गिरफ्तार करने का दावा किया था. पुलिस प्रवक्ता के अनुसार आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर बारामूला पुलिस और सीआरपीएफ की 176 बटालियन की संयुक्त टीम ने कंजर के मुंचखड़ गांव को घेर कर तलाशी अभियान चलाया.

पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि तलाशी के दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया, जिनकी पहचान झंडपाल किंजर निवासी मुश्ताक अहमद खां पुत्र खुर्शीद अहमद खां और गुलाम मोहिउद्दीन खां पुत्र रियाज अहमद खां के तौर पर हुई. उन्होंने कहा कि पूछताछ के दौरान दोनों ने खुलासा किया कि वे प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (टीआरएफ) के साथ काम कर रहे थे और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. इनके पास से मैगजीन, AK47 राइफल के 15 राउंड और प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा (TRF) के 20 खाली पोस्टर बरामद हुए हैं.