लोकसभा चुनाव में बदलेगा बिहार का सियासी गेम, चिराग पासवान की NDA में वापसी
चिराग पासवान ने एनडीए में लौटने का फैसला कर लिया है. इसकी घोषणा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कर दी. दरअसल, चिराग पासवान ने NDA की मंगलवार की शाम की होने वाली महत्वपूर्ण बैठक से ठीक एक दिन पहले बीजेपी गठबंधन में एंट्री मारी है.
चिराग की एंट्री के बाद बीजेपी अध्यक्ष ने ट्वीट कर जानकारी दी कि उनकी मुलाकात चिराग पासवान से हुई है और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन में शामिल होने का फैसला कर लिया है. उनका एनडीए परिवार में स्वागत है. बताया जा रहा है कि पासवान अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में बिहार में उनकी पार्टी को कितनी सीटें दी जाएंगी इसको अंतिम रूप देने के लिए लगातार BJP से बातचीत कर रहे थे. उनकी अमित शाह और नड्डा के साथ बैठक को इसी रूप में देखा जा रहा था.
इससे पहले केंद्रीय मंत्री और बिहार में बीजेपी के वरिष्ठ नेता नित्यानंद राय दो बार पासवान से मिल चुके थे. चिराग के पिता राम विलास पासवान के नेतृत्व में LJP ने साल 2019 में 6 लोकसभा सीटों पर चुनावी ताल ठोकी थी. इसके बाद बीजेपी के साथ सीट-बंटवारे के समझौते के तहत उन्हें 1 राज्यसभा सीट भी मिल गई थी. चिराग पासवान अपने पिता के समय का ही ऑफर बीजेपी से फिर चाहते हैं. उनका मानना है पार्टी में विभाजन के बावजूद BJP उसी व्यवस्था पर कायम रहे.