PM नरेन्द्र मोदी के "मन की बात" का 114वां एपिसोड, "मन की बात" कार्यक्रम के 10 साल पूरे
Mann ki Baat today: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में अपने विचार रखेंगे. यह कार्यक्रम ऐसे समय में हो रहा है, जब श्राद्ध पक्ष समाप्त होने वाला है और शक्ति पूजा का पर्व नवरात्रि शुरू होने वाला है. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 114वां एपिसोड है.
‘मन की बात’ कार्यक्रम का प्रसारण ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन के नेटवर्क, ऑल इंडिया रेडियो न्यूज वेबसाइट और न्यूजवन एयर मोबाइल ऐप पर किया जाता है. लोग इसे पीएम मोदी के यूट्यूब चैनल पर भी देख सकते हैं.
2014 में पहली बार ‘मन की बात’ कार्यक्रम की शुरुआत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को आज 10 साल पूरे हो गए हैं. यानी आज से दस साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात का पहला एपिसोड जारी किया था और आज 114वां एपिसोड है. तब से अब तक इसके दस साल हो चुके हैं.