नोएडा का पहला और देश का दूसरा ई- कवि सम्मेलन आयोजित

 

नोएडा : "साहित्य वेलफेयर कल्चरल एंड स्पोर्ट्स फेडरेशन" के तत्वावधान में 'राष्ट्रीय कवि पंचायत मंच' के बैनर तले बाल दिवस के अवसर पर झुग्गी झोपड़ी, ऋषि चैरिटेबल ट्रस्ट, महाराणा प्रताप इंस्टीट्यूट ऑफ़ एजुकेशन, नन्हे कदम ऊंची उड़ान, श्याम शिशु सदन एवं के सी एस इंटरमीडिएट कॉलेज विभिन्न संस्थानों के 14 बच्चों को उनके भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में प्रतिभाशाली क्रियाकलापों व गतिविधियों के लिए बरौला सेक्टर 49 स्थित साहित्य सदन के काव्य भवन सभागार में डॉक्टर अशोक मधुप की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश के पूर्व ऊर्जा मंत्री सतीश शर्मा के कर कमलों द्वारा सम्मान पत्र, प्रतीक चिन्ह, पटका व उपहार देकर सम्मानित किया गया।

फेडरेशन के नेशनल चेयरमैन, भारत सरकार से सम्मानित कवि, लेखक व समाजसेवी पंडित साहित्य कुमार चंचल ने बताया कि बच्चे देश के कर्णधार है, जिनके हाथों में देश का भविष्य है, इसलिए नेहरू जयंती (बाल दिवस) पर इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को प्रोत्साहित कर आज की नई पीढ़ी को राष्ट्र निर्माण हेतु तैयार करना है।

इस मौके पर देश का दूसरा व नोएडा का पहला ऐतिहासिक ई- कवि सम्मेलन भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान 'कर्नल पतंजलि शर्मा स्मृति समिति' द्वारा पंडित साहित्य कुमार चंचल को हिंदी साहित्य में उनके उल्लेखनीय योगदान एवं समर्पण के लिए "प्रेरणा रत्न" उपाधि से सम्मान पत्र, प्रतीक चिन्ह एवं शाल उढ़ाकर मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री सतीश शर्मा तथा समिति के संस्थापक व अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा 'च्यवन' द्वारा सम्मानित किया गया।

कवि सम्मेलन में देश के विभिन्न क्षेत्रों बनारस, लखनऊ, देवरिया, बरेली, जबलपुर (मध्य प्रदेश), कुशीनगर, अयोध्या, गोरखपुर, अलीगढ़, मथुरा, एटा व दिल्ली एनसीआर के रचनाकारों ने अपनी भव्य प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को ऊंचाइयां प्रदान की। डॉ० रमाकांत आचार्य, डॉ० अशोक मधुप, ऋषि शर्मा 'च्यवन', डॉ० राजपाल यादव, अभिमन्यु पांडेय 'आदित्य', जे पी रावत, विनय विक्रम सिंह, ताबिश खैराबादी, विक्रांत बनारसी, स्मिता श्रीवास्तव, सविता सिंह 'शमा' गीता शर्मा, अटल मुरादाबादी, शशि किरन, सुरेंद्र शर्मा, डॉ० सुशील शैली, सत्य कुमार 'प्रेमी', रनिका श्रीवास्तव, सुमित अग्रवाल, सतीश दीक्षित, अभिलाषा विनय आदि लगभग दो दर्जन कवियों ने अपने काव्यपाठ से खूब वाहवाही लूटी।

विशिष्ट अतिथिगण के रूप में मौजूद भारतीय किसान यूनियन (भानु) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ठा० किरण पाल सिंह, देवरिया के डॉ० रमाकांत आचार्य ने इस ऐतिहासिक व अद्भुत विशेष कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की। कार्यक्रम का शुभारंभ कक्षा 7 की छात्रा शब्दावली वत्स एवं कवियत्री सविता सिंह 'शमा' की सरस्वती वंदना से हुआ, जबकि समापन का धन्यवाद ज्ञापन फेडरेशन के चेयरमैन पंडित साहित्य कुमार चंचल द्वारा किया गया। इस मौके पर एनसीआर के सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे।

कवि पंडित साहित्य कुमार चंचल: *कवि पंडित साहित्य कुमार चंचल "प्रेरणा रत्न" पुरस्कार से सम्मानित

"साहित्य वेलफेयर कल्चरल एंड स्पोर्ट्स फेडरेशन" के तत्वावधान में 'राष्ट्रीय कवि पंचायत मंच' के बैनर तले बाल दिवस के अवसर पर झुग्गी झोपड़ी, ऋषि चैरिटेबल ट्रस्ट, महाराणा प्रताप इंस्टीट्यूट ऑफ़ एजुकेशन, नन्हे कदम ऊंची उड़ान, श्याम शिशु सदन एवं के सी एस इंटरमीडिएट कॉलेज विभिन्न संस्थानों के 14 बच्चों को उनके भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में प्रतिभाशाली क्रियाकलापों व गतिविधियों के लिए बरौला सेक्टर 49 स्थित साहित्य सदन के काव्य भवन सभागार में डॉक्टर अशोक मधुप की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश के पूर्व ऊर्जा मंत्री सतीश शर्मा के कर कमलों द्वारा सम्मान पत्र, प्रतीक चिन्ह, पटका व उपहार देकर सम्मानित किया गया।

फेडरेशन के नेशनल चेयरमैन, भारत सरकार से सम्मानित कवि, लेखक व समाजसेवी पंडित साहित्य कुमार चंचल ने बताया कि बच्चे देश के कर्णधार है, जिनके हाथों में देश का भविष्य है, इसलिए नेहरू जयंती (बाल दिवस) पर इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को प्रोत्साहित कर आज की नई पीढ़ी को राष्ट्र निर्माण हेतु तैयार करना है। इस मौके पर देश का दूसरा व नोएडा का पहला ऐतिहासिक ई- कवि सम्मेलन भी आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान 'कर्नल पतंजलि शर्मा स्मृति समिति' द्वारा पंडित साहित्य कुमार चंचल को हिंदी साहित्य में उनके उल्लेखनीय योगदान एवं समर्पण के लिए "प्रेरणा रत्न" उपाधि से सम्मान पत्र, प्रतीक चिन्ह एवं शाल उढ़ाकर मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री सतीश शर्मा तथा समिति के संस्थापक व अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा 'च्यवन' द्वारा सम्मानित किया गया। कवि सम्मेलन में देश के विभिन्न क्षेत्रों बनारस, लखनऊ, देवरिया, बरेली, जबलपुर (मध्य प्रदेश), कुशीनगर, अयोध्या, गोरखपुर, अलीगढ़, मथुरा, एटा व दिल्ली एनसीआर के रचनाकारों ने अपनी भव्य प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को ऊंचाइयां प्रदान की।

डॉ० रमाकांत आचार्य, डॉ० अशोक मधुप, ऋषि शर्मा 'च्यवन', डॉ० राजपाल यादव, अभिमन्यु पांडेय 'आदित्य', जे पी रावत, विनय विक्रम सिंह, ताबिश खैराबादी, विक्रांत बनारसी, स्मिता श्रीवास्तव, सविता सिंह 'शमा' गीता शर्मा, अटल मुरादाबादी, शशि किरन, सुरेंद्र शर्मा, डॉ० सुशील शैली, सत्य कुमार 'प्रेमी', रनिका श्रीवास्तव, सुमित अग्रवाल, सतीश दीक्षित, अभिलाषा विनय आदि लगभग दो दर्जन कवियों ने अपने काव्यपाठ से खूब वाहवाही लूटी। विशिष्ट अतिथिगण के रूप में मौजूद भारतीय किसान यूनियन (भानु) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ठा० किरण पाल सिंह, देवरिया के डॉ० रमाकांत आचार्य ने इस ऐतिहासिक व अद्भुत विशेष कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की। कार्यक्रम का शुभारंभ कक्षा 7 की छात्रा शब्दावली वत्स एवं कवियत्री सविता सिंह 'शमा' की सरस्वती वंदना से हुआ, जबकि समापन का धन्यवाद ज्ञापन फेडरेशन के चेयरमैन पंडित साहित्य कुमार चंचल द्वारा किया गया। इस मौके पर एनसीआर के सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे।