Odisha Train Accident: कैसे हुआ था बालासोर ट्रेन हादसा? रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताई असल वजह

 

ओडिशा। ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार को हुए भयंकर रेल हादसे में 288 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। इसके साथ ही इसमें 1000 से अधिक लोग घायल हुए हैं। घटना के तुरंत बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी घटनास्थल पर पहुंच गए थे, जहां से वह लगातार स्थिति पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। वैष्णव ने रविवार को बता दिया कि मरम्मत कार्य तेजी से चल रहा है और 288 लोगों की जान लेने वाले इस ट्रिपल ट्रेन एक्सीडेंट के असली कारण का पता चल गया है।

रेल मंत्री ने कहा कि रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने मामले की जांच की है और घटना के कारणों और इसके लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान की है। उन्होंने बताया कि इंटरलॉकिंग में बदलाव के कारण ये भंयकर रेलवे हादसा हुआ है। उन्होंने कहा कि इसको ऐसे समझ सकते हैं जैसे इंटरलॉकिंग का सही से रूट सेट नहीं हो पाया, रूट गलत सेट हो गया। ये एक टेक्निकल या मानवीय भूल है। लेकिन इसमें असल चूक कहां हुई, ये जल्द ही पूरी रिपोर्ट सामने आने के बाद पता चल जाएगा। हमने घटना के कारणों और इसके लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान कर ली है।