प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजीव गांधी को जयंती पर दी श्रद्धांजलि
Aug 20, 2023, 13:05 IST
New Delhi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न राजीव गांधी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक्स ( पूर्व ट्विटर) पर लिखा, "पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी जी की जन्म-जयंती पर मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।"
इसके अलावा संसद भवन के सेंट्रल हॉल में भी दिवंगत नेता राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और अन्य नेता मौजूद रहे।