एनसीबी, नेवी ने जब्त की इतिहास में ड्रग्स की 'सबसे बड़ी' खेप, गृह मंत्री शाह ने की तारीफ
New Delhi: भारतीय नौसेना और नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने एक संयुक्त अभियान में गुजरात तट के पास से एक ईरानी नौका से 5 विदेशियों को गिरफ्तार करके उनके पास से 3,300 किलोग्राम ड्रग्स जब्त किया है.
देश में इसे ड्रग्स की सबसे बड़ी जब्ती बताया जा रहा है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसे लेकर एनसीबी और नौसेना की तारीफ की है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यह ऐतिहासिक सफलता देश को मादक पदार्थ मुक्त बनाने की दिशा में मोदी सरकार की अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'ड्रग्स फ्री इंडिया' के दृष्टिकोण के अनुरूप एजेंसियों ने मादक पदार्थ की बड़ी खेप को जब्त करने में सफलता प्राप्त की है. उन्होंने कहा, 'एनसीबी, नौसेना और गुजरात पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में 3,132 किलोग्राम मादक पदार्थ की एक बड़ी खेप जब्त की है. यह ऐतिहासिक सफलता हमारे देश को मादक पदार्थ मुक्त बनाने के दिशा में हमारी सरकार की अटूट प्रतिबद्धता का एक प्रमाण है.
बता दें कि नौसेना, गुजरात आतंकवाद रोधी दस्ते और एनसीबी का यह संयुक्त अभियान अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (आईएमबीएल) से सटे अरब सागर में चलाया गया था. जब्त की गई खेप में चरस, मेथामफेटामाइन और मॉर्फिन शामिल है, जो भारत में प्रतिबंधित हैं. अधिकारियों ने बताया कि जब्त किये गये मादक पदार्थों में 3,089 किलोग्राम चरस, 158 किलोग्राम 'मेथामफेटामाइन' और 25 किलोग्राम 'मॉर्फिन' शामिल हैं. उन्होंने बताया कि नौसेना ने चालक दल के सदस्यों को मंगलवार को पकड़ा, जिन्हें कानून प्रवर्तन एजेंसियों को सौंप दिया गया.