PM मोदी की बिहार को बड़ी सौगात: पूर्णिया में 40,000 करोड़ की विकास परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण, एयर कनेक्टिविटी का नया युग शुरू
PM Narendra Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर यानी आज सोमवार को पूर्णिया दौरे पर रहेंगे। बिहार के पूर्णिया ज़िले में एक रैली को संबोधित करेंगे और 40 हजार करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. वह उत्तर बिहार के इस शहर में एक नवनिर्मित एयरपोर्ट के टर्मिनल का भी उद्घाटन करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे का एक अन्य प्रमुख कारण राष्ट्रीय मखाना बोर्ड का उद्घाटन है. इस बोर्ड की स्थापना की घोषणा इस साल की शुरुआत में केंद्रीय बजट में की गई थी. देश में मखाना या भारतीय मखाना के उत्पादन का लगभग 90 प्रतिशत हिस्सा बिहार में होता है, जिसे प्रधानमंत्री मोदी ने अपने कई भाषणों में सुपर फ़ूड बताया है.
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पूर्णिया पहुंच रहे हैं. यहां वे पोर्टा केबिन के तहत करीब 46 करोड़ की लागत से बने पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही पूर्णिया सहित कोसी-सीमांचल व आस पास के दर्जन से अधिक जिले के लोगों को हवाई सेवा का लाभ मिलेगा. एयरपोर्ट उद्घाटन के पश्चात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुलाबबाग जीरो माइल के समीप शीशाबाड़ी स्थित एसएसबी कैंप में एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित करेंगे और 6580 करोड़ की महत्वपूर्ण रेल परियोजनाओं के साथ साथ 45 हजार करोड़ की विभिन्न स्थानीय योजनाओं का भी शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे.
बिहार में अगले कुछ हफ़्तों में चुनावों की घोषणा होने की संभावना है. प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के लिए पूर्णिया में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं, जिसमें रविवार रात से 24 घंटे के लिए राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों पर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दिया गया है.