देश के नए उपराष्ट्रपति बने सीपी राधाकृष्णन, पीएम नरेंद्र मोदी-सीएम नीतीश ने दी बधाई 

 

भारत के उपराष्ट्रपति पद के लिए 9 सितंबर को मतदान कराया गया. वहीं 9 सितंबर की शाम को ही उपराष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव के नतीजे भी घोषित कर दिये गए. जिसमें NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन की जीत हुई है. जबकि इंडिया गठबंधन उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी को हार का सामना करना पड़ा. हालांकि यह पूरा मुकाबला एकतरफा रहा. क्योंकि सत्तापक्ष NDA के पास सीटों की संख्या के तहत पूर्ण बहुमत था. वहीं जब वोटिंग हुआ तो नतीजे भी कुछ ऐसे ही नजर आए. 

अब वो भारत के नए उप-राष्ट्रपति होंगे। सीपी राधाकृष्णन के उप-राष्ट्रपति चुने जाने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बधाई और शुभकामनाएं दी। वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दी बधाई। 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा है कि एन॰डी॰ए॰ के उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार श्री सी॰पी॰ राधाकृष्णन जी को उप-राष्ट्रपति पद के लिए चुने जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। 

चुनाव में कुल 767 वोट डाले गए थे, जिनमें से 752 को वैध और 15 को अवैध करार दिया गया। एनडीए ने 68 वर्षीय सीपी राधाकृष्णन को अपना उम्मीदवार बनाया था, जबकि इंडिया गठबंधन ने 79 वर्षीय बी. सुदर्शन रेड्डी को प्रत्याशी घोषित किया था।