राजनाथ सिंह ने हरिद्वार में रखी दुनिया के सबसे बड़े 'गुरुकुल' की आधारशीला, एकसाथ मिलेगी हज़ारों बच्चों को आधुनिक शिक्षा

 

Haridwar: उत्तराखंड के हरिद्वार में स्वामी दर्शनानंद गुरुकुल महाविद्यालय में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज शनिवार (6 जनवरी) को गुरुकुलम एवं आचार्यकुलम का शिलान्यास कर दिया है।

इस ख़ास अवसर पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव और योग गुरु बाबा रामदेव उपस्थित थे। पतंजलि योगपीठ के 29वें स्थापना दिवस, महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती और गुरुकुल के संस्थापक स्वामी दर्शनानंद की जयंती के मौके पर पतंजलि गुरुकुलम की आधारशीला रखी गई है।

बाबा रामदेव ने बताया है कि, स्वामी दर्शनानन्द ने 118 वर्ष पूर्व 3 बीघा जमीन, 3 ब्रह्मचारी और 3 चवन्नियों के साथ गुरुकुल का शुभारंभ किया था। इसके बाद उन्हीं के नाम पर गुरुकुल का मान स्वामी दर्शनानंद गुरुकुल महाविद्यालय रखा गया है। उन्होंने बताया कि, यहां 3 बड़े प्रोजेक्ट संचालित होंगे। जिसमे से पहला 250 करोड़ की लागत से तैयार होने वाला 7 मंजिला भव्य पतंजलि गुरुकुलम होगा, जो विश्व का सबसे बड़ा गुरुकुल होगा। इसमें 1500 विद्यार्थियों के रहने के लिए छात्रावास और अन्य सुविधाएं भी मौजूद होंगी।