IND vs AUS, WTC Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का आज तीसरे दिन का पहला सेशन खत्म, इंडिया की दमदार वापसी

 

London: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का आज तीसरा दिन है. तीसरे दिन टीम इंडिया के सामने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फॉलो-ऑन बचाने की चुनौती होगी. टीम इंडिया दूसरे दिन के खेल के बाद ऑस्ट्रेलिया से 318 रन पीछे थी, जबकि फॉलो-ऑन बचाने के लिए उन्हें 119 रन बनाने की जरूरत थी.

ओवल मैदान में खेले जा रहे इस फाइनल के पहले दो दिन भारतीय टीम बैकफुट पर नजर आई. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 469 रन बनाए थे. इसके जवाब में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने सिर्फ 151 रन बनाए थे जबकि उसके 5 विकेट गिर गए थे. ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हैड और स्टीव स्मिथ ने शतक जमाए थे.

भारत ने दिन के पहले ही ओवर में विकेट गंवा दिया. केएस भरत को स्कॉट बोलैंड ने बोल्ड कर दिया. भारत का छठा विकेट गिरा है.

अजिंक्य रहाणे ने एक बेहतरीन अर्धशतक जमाया है. वह WTC Final के इतिहास में अर्धशतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए.

टीम इंडिया के 200 रन पूरे हो गए हैं.अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर मिलकर एक दमदार साझेदारी कर रहे हैं.

टीम इंडिया के 250 रन पूरे हो गए हैं. शार्दुल और अजिंक्य रहाणे के बीच 100 रनों की साझेदारी भी पूरी हो गई है.

तीसरे दिन का पहला सेशन खत्म हो गया है और भारत का स्कोर 6 विकेट पर 260 रन हो गया है. अजिंक्य रहाणे 89 और शार्दुल ठाकुर 36 रन बनाकर जमे हैं.

भारत को सबसे बड़ा झटका लगा है. दूसरे सेशन की शुरुआत में ही पैट कमिंस ने अजिंक्य रहाणे की बेहतरीन पारी का अंत कर दिया. ये भारत का सातवां विकेट है.