IND vs NZ: टीम इंडिया पहुंची धर्मशाला, हुआ भव्य स्वागत, 22 अक्टूबर को है मुकाबला

 

Dharamshala: इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 22 अक्टूबर को इंडिया VS न्यूजीलैंड के मध्य खेले जाने वाले मैच को लेकर आज शुक्रवार को स्पेशल विमान के जरिए टीम इंडिया के खिलाड़ी 1:45 पर कांगड़ा हवाई अड्डे पर पहुंचे. हवाई अड्डे पर पहुंचने पर टीम इंडिया का ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया. वहीं, एचपीसीए के अधिकारियों द्वारा धर्मशाला पहुंचने पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों का हिमाचली संस्कृति से स्वागत किया गया. इसके बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के तहत धर्मशाला पहुंचाया गया.

कांगड़ा हवाई अड्डे पर आज अपने फेवरेट स्टार को देखने के लिए लोगों का भी हुजूम लगा रहा. लोग 1 बजे के करीब ही कांगड़ा हवाई अड्डे पर पहुंच गए थे, ताकि उन्हें अपने क्रिकेट स्टार की एक झलक देखने को मिल जाए. वहीं, पुलिस प्रशासन की और से भी खिलाड़ियों की सुरक्षा में कई चूक ना हो इसको लेकर पहले ही अतरिक्त पुलिस बल की तैनाती कांगड़ा हवाई अड्डे में कर दी गई थी. वहीं, लोग भी टीम इंडिया के खिलाड़ियों को देखकर काफी उत्साहित थे.