अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ट्राई - सीरीज खेलेगा भारत, बीसीसीआई ने किया शेड्यूल का ऐलान

 

Team India: साल 2024 क्रिकेट के लिहाज से बेहद अहम साल होने वाला है. आईसीसी टी 20 विश्व कप जून में आयोजित होने वाला है। अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में होने वाले इस विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर चुकी सभी 20 टीमें तैयारी और अपनी रणनीति बनाने में जुटी हुई हैं। इस अहम टूर्नामेंट के साथ ही ICC एक और टूर्नामेंट का आयोजन करने जा रही है जिसके लिए बीसीसीआई (BCCI) ने टीम (टीम इंडिया) का ऐलान कर दिया है.

2024 में T20 वर्ल्ड कप के साथ एक और बड़ा टूर्नामेंट खेला जाना है. ये टूर्नामेंट है अंडर 19 वर्ल्ड कप. जी हां, ICC अंडर-19 विश्व कप 2024 में दक्षिण अफ्रीका में आयोजित होने वाला है। अंडर-19 वर्ल्ड कप 19 जनवरी से 11 फरवरी 2024 तक खेला जाएगा. अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम हमेशा अच्छा प्रदर्शन करती है. मौजूदा चैंपियन होने के अलावा भारत ने 5 बार खिताब जीता है। वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम त्रिकोणीय सीरीज भी खेलेगी.

भारतीय टीम अंडर-19 विश्व कप से पहले दक्षिण अफ्रीका में त्रिकोणीय सीरीज खेलेगी। इस टूर्नामेंट में भारत के अलावा अन्य दो टीमें दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान हैं।

टूर्नामेंट 29 दिसंबर से 10 जनवरी तक खेला जाएगा. भारतीय टीम अपना पहला मैच अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी. BCCI ने इस त्रिकोणीय सीरीज और अंडर-19 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। तीन रिजर्व और 4 बैकअप प्लेयर रखे गए हैं.

वर्ल्ड कप और ट्राई सीरीज के लिए टीम इंडिया
अर्शिन कुलकर्णी, आदर्श सिंह, रुद्र मयूर पटेल, सचिन धस, प्रियांशु मोलिया, मुशीर खान, उदय सहारण (कप्तान), अरवेली अविनाश राव (विकेटकीपर), सौम्य कुमार पांडे (उप-कप्तान), मुरुगन अभिषेक, इनेश महाजन (विकेटकीपर) ) ) , धनुष गौड़ा., आराध्या शुक्ला, राज लिम्बानी, नमन तिवारी।

त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए स्टैंडबाय खिलाड़ी- प्रेम देवकर, अंश गोसाई, मोहम्मद अमान

बैकअप खिलाड़ी-दिग्विजय पाटिल, जयंत गोयत, पी विग्नेश, किरण चोरमाले