IPL 2024, LSG vs GT: गुजरात को लगा तीसरा झटका, सुदर्शन भी लौटे पवेलियन
Apr 7, 2024, 22:24 IST
आईपीएल 2024 का 21वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला होना है। यह मुकाबला केएल राहुल के नेतृत्व वाली लखनऊ के होम ग्राउंड में खेला जाएगा
लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 163 रन बनाए और गुजरात टाइटंस को जीत के लिए 164 रन का टारगेट दिया। लखनऊ की तरफ से केएल राहुल ने 33 रन बनाए। मार्कस स्टोइनिस 43 गेंद पर 58 रन बनाकर पवेलियन लौटे। आयुष ने 20 रन की पारी खेली।
लखनऊ की टीम प्वाइंट्स टेबल में 3 मैच में से दो मैच में जीत हासिल कर चौथे नंबर पर हैं, जबकि शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस की टीम ने दो मैच जीते हैं और दो मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा। गुजरात की टीम प्वाइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर है।