Paris Olympics 2024: हॉकी के सेमीफ़ाइनल में पहुंची भारतीय टीम, ब्रिटेन को हराकर जीत की हासिल
Aug 4, 2024, 16:26 IST
Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक खेलों में हॉकी के क्वार्टरफ़ाइनल में भारतीय टीम ने ब्रिटेन को कड़े मुक़ाबले में हराकर जीत हासिल कर ली है. इसके साथ ही भारतीय टीम हॉकी के सेमीफ़ाइनल में पहुंच गई है.
रविवार को खेले गए मैच में आधे समय तक दोनों ही टीमों ने एक-एक गोल किया गया था.
भारत की तरफ से पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर हरमनप्रीत सिंह ने मैच का पहला गोल किया. वहीं ब्रिटेन के ली मॉर्टन ने अपनी टीम की तरफ से गोल कर मैच को बराबरी में ला दिया. निर्धारित समय में मैच का फ़ैसला नहीं होने के बाद यह मुक़ाबला पेनल्टी शूटआउट तक पहुंच गया, जिसमें भारत ने 4-2 से जीत हासिल की. इस अहम मैच के दूसरे क्वार्टर की शुरूआत में ही भारतीय खिलाड़ी अमित रोहिदास को रेड कार्ड मिल गया, जिस के कारण उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा.