WPL 2024: आज पहली जीत की तलाश में उतरेगी यूपी वॉरियर्स, MI से है मुकाबला

 

WPL 2024: वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 में बुधवार को डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। जहां एक तरफ MI ने टूर्नामेंट में अपने दोनों मैच जीते हैं तो वहीं UP वॉरियर्स टीम को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था।

ऐसे में यूपी वॉरियर्स की टीम पहली जीत की तलाश में है। मुंबई इंडियंस की टीम यूपी वॉरियर्स को हराकर प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंचना चाहेगी। फिलहाल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 2 मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर बनी हुई है। बता दें, ये मैच शाम 7:30 बजे एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।