CM पुष्कर सिंह धामी ने कहा, युवा पीढ़ी गौरवशाली इतिहास से होते हैं परिचित

 

Dehradun: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को 'सामूहिक वन्देमातरम् गायन में कहा कि इस तरह के आयोजनों से हमारी नई पीढ़ी व युवा साथियों को देश के गौरवशाली इतिहास से परिचित होने का अवसर मिलता है.

गांधी पार्क में भारत विकास परिषद की ओर से आयोजित 'सामूहिक वन्देमातरम् गायन कार्यक्रम' में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह बातें कही. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने विभिन्न शिक्षकों व छात्रों को सम्मानित किया. कार्यक्रम में सामूहिक तौर पर वन्देमातरम् गीत भी गाया गया.

इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह  ने कहा कि हमारा देश विविध प्रकार के संप्रदायों,भाषाओं,जातियों व संस्कृतियों से परिपूर्ण राष्ट्र है. अनेकता में एकता ही भारत की विशेषता है. इन सभी अनेकताओं को एकता के सूत्र में पिरोने का कार्य हमारे संविधान ने किया है. नये भारत के निर्माण में हमें संविधान में उल्लिखित न्याय, स्वतंत्रता, समानता और भाईचारे के मूलभूत लोकतांत्रिक आदर्शों के प्रति संकल्प लेने की आवश्यकता है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया के अंदर एक नई पहचान स्थापित कर रहा है. देश का मान सम्मान स्वाभिमान बढ़ा है. आज वैश्विक मंचो पर भारत के दिए गए सुझाव पर गंभीरता से विचार किया जाता है. भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया के 5 सबसे बड़े देशों में शामिल है. भारत इस वर्ष जी 20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहा है. इसकी दो महत्वपूर्ण बैठकें उत्तराखण्ड में भी प्रस्तावित हैं. इससे हमारे समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के साथ पर्यटन, योग आयुष एवं आयुर्वेद को भी पहचान मिलेगी. यह अवसर राज्य के उत्पादों को भी वैश्विक पटल पर पहचान दिलाने में मददगार होगा.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भारत के प्रस्ताव पर संयुक्त राष्ट्र महासभा ने वर्ष 2023 को अन्तरराष्ट्रीय मिलेट वर्ष भी घोषित किया गया है. इससे हमारे मोटे अनाजों को तेजी से बढ़ावा मिलेगा. भारत सरकार की ओर से मण्डुवा को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर क्रय करने की स्वीकृति दी है. इसके लिये इसका समर्थन मूल्य 3578 भी घोषित किया गया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार जोशीमठ के हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. भू-धंसाव से प्रभावितों की पूरी मदद का हमारा संकल्प है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी स्थिति की लगातार जानकारी ले रहे हैं. राज्य सरकार जोशीमठ के प्रभावितों के साथ पूरी संवेदनशीलता के साथ खड़ी है.

कार्यक्रम में राज्य सभा सांसद नरेश बंसल,विधायक खजान दास, मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक संगीता कपूर, भारत विकास परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष बृज प्रकाश गुप्ता, एस.एस कोठियाल, महानगर अध्यक्ष भाजपा सिद्धार्थ अग्रवाल, अनिल गोयल व अन्य लोग मौजूद रहे.