गणतंत्र दिवस के मौके पर बोले मुख्यमंत्री भगवंत मान- कोहिनूर की तरह चमकेगा पंजाब
New Delhi: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बृहस्पतिवार को कहा कि लगातार जारी विकास के साथ राज्य जल्द ही कोहिनूर हीरे की तरह चमकेगा। मान ने पिछली सरकारों पर राज्य में भ्रष्टाचार और गरीबी से निपटने में विफल रहने का आरोप भी लगाया।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बठिंडा के शहीद भगत सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद एक सभा को संबोधित करते हुए यह बात कही मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि आजादी के 75 साल बाद भी भगत सिंह और डॉ बी आर अंबेडकर जैसे हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के सपने अधूरे हैं।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि राज्य के लोगों को पिछली सरकारों से बहुत उम्मीदें थीं, लेकिन वे भ्रष्टाचार, गरीबी, बेरोजगारी और कई अन्य समस्याओं के कारण धराशायी हो गईं, यह समस्याएं अभी भी राज्य में गहराई से व्याप्त हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार पंजाब में ताजी हवा के झोंके की तरह आई है क्योंकि वह राज्य के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि वह सरकारी कार्यों में अपने परिवार या रिश्तेदारों का पक्ष लेने के बजाय मरना पसंद करेंगे। मान ने कहा, '' मैं ऐसी किसी योजना पर हस्ताक्षर नहीं करता जो पंजाब के हितों के खिलाफ हो। जिस दिन रेत खनन का अनुबंध हस्ताक्षर करके अपने किसी रिश्तेदार को दे दूं, तो समझ लेना मान ने अपने ही 'डेथ वारंट' पर दस्तखत कर दिए। '' पंजाब के शहीदों की महिमा को याद करते हुए मान ने कहा कि अंग्रेजों द्वारा मारे गए या प्रताड़ित किए गए 90 प्रतिशत से अधिक देशभक्त "किसी न किसी रूप में पंजाबी" थे।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि अपने कार्यकाल के पहले 10 महीनों में राज्य सरकार ने लोगों से किए गए सभी प्रमुख वादों को पूरा किया है, इन महीनों में उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार का सृजन रही है। उन्होंने कहा कि अब तक 100 आम आदमी क्लीनिक लोगों को समर्पित किए जा चुके हैं और 27 जनवरी को 400 से अधिक क्लीनिक खोले जाएंगे।