Dehradun: सीएम पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल ने 'राष्ट्रीय मतदाता दिवस' की दी शुभकामनाएं
Dehradun: राज्यपाल और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को 'राष्ट्रीय मतदाता दिवस' की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि मतदाता अपने विवेक के आधार पर निर्भीकता से अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र की सुदृढ़ता में अपना अमूल्य सक्रिय योगदान दें.
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने अपने संदेश में कहा कि देश की प्रगति के लिए सुदृढ़ लोकतंत्र आवश्यक है और लोकतंत्र की सुदृढ़ता का आधार मतदाता है. लोकतंत्र की प्रतिष्ठा और मर्यादाओं की रक्षा के लिए जाति,धर्म,भाषा,समुदाय व अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना निर्भयता से अपने मताधिकार का प्रयोग करें.
राज्यपाल ने कहा कि मतदान अधिकार के साथ-साथ कर्तव्य भी है. मतदान सबसे बड़ा दान है. मतदान करके लोग निर्वाचन प्रक्रिया में अपनी भागीदारी करते है. मतदान से देश का लोकतंत्र और अधिक शक्ति सम्पन्न होता है. सभी जागरूक नागरिकों की यह भी नैतिक जिम्मेदारी है कि वे प्रत्येक वर्ष मतदाता सूची को सही और अपडेट रखने में निर्वाचन आयोग .
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है. लोकतंत्र की मजबूती में मतदाताओं की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है. मतदान का प्रयोग कर हम लोकप्रिय सरकार के चयन प्रक्रिया में भागीदार बनते हैं और लोकतंत्र की मजबूती में अपना योगदान देते हैं. अपने मत का प्रयोग करने के साथ ही लोगों को भी इसके लिए जागरूक भी करना चाहिए यह हम सब का नैतिक दायित्व भी है.