Karnataka: विधानसभा चुनाव से पहले कर्नाटक सरकार ने किया बडा़ ऐलान, 'BPL परिवार को हर महीने देगी 2000 रुपये'
Karnataka: विधानसभा चुनाव को लेकर कर्नाटक में सभी पार्टियों ने तैयारी तेज कर दी है। सत्ताधारी पार्टी बीजेपी और कांग्रेस ने चुनावी वादे का ऐलान करना शुरू कर दिया है। बीते दिनों कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने राज्य की महिलाओं को हर महीने 2 हजार रुपये देने का वादा किया था।
इसके बाद बीजेपी ने भी चुनाव से पहले बड़ा फैसला किया है। कर्नाटक की बोम्मई सरकार ने बीपीएल परिवारों को हर महीने 2000 रुपये देने का फैसला किया है। कर्नाटक के रेवेन्यू मिनिस्टर आर अशोक ने इसकी जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले प्रत्येक परिवार को हर महीने 2000 रुपये देने का फैसला किया है। आगामी बजट में इसकी घोषणा की जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई इस बारे में और जानकारी देंगे। वहीं, आर अशोक ने प्रियंका गांधी के कार्यक्रम पर भी निशाना साधा और कहा, 'हम ना नायक, ना नायकी नहीं कहते हैं। इसके बजाय, हम सभी सेवक हैं, जैसा कि खुद प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं।' कर्नाटक के राजस्व मंत्री ने आगे उल्लेख किया कि भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार ने कुछ ऐसा किया है जो पिछले 75 वर्षों से नहीं किया गया था।
बता दें कि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने सोमवार को कर्नाटक की महिलाओं से हर महीने 2000 रुपये देने का वादा किया था। प्रियंका गांधी ने बेंगलुरु में एक सम्मेलन में कर्नाटक की महिलाओं से वादा किया कि 'गृहलक्ष्मी योजना' के तहत हर साल गृहणी के खाते में सीधे 24,000 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे। प्रियंका ने कहा कि यह योजना 'ना नायकी' का एक हिस्सा है। उन्होंने कहा, 'ना नायकी' का मतलब है-मैं एक नेता हूं' और गृह लक्ष्मी इसका हिस्सा है।
पीएम मोदी आज कर्नाटक के यादगिर और कलबुर्गी जिलों के दौर पर रहेंगे। इस दौरान वह 10,800 करोड़ रुपये से अधिक राशि की विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। कर्नाटक में मोदी का इस महीने इस प्रकार का यह दूसरा दौरा होगा। इससे पहले वह राष्ट्रीय युवा महोत्सव के उद्घाटन के लिए हुब्बल्लि आए थे और उन्होंने इस दौरान एक रोड शो भी किया था।
सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कर्नाटक में मई में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी है और उसने कुल 224 में से कम से कम 150 सीट जीतने का लक्ष्य रखा है। ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा महत्वपूर्ण है।