MP: मध्यप्रदेश के होशंगाबाद रेलवे स्टेशन का नाम बदला, अब हुआ नर्मदापुरम

 

काशी नाथ, संवाददाता 

Bhopal: पश्चिम मध्य रेलवे ने मध्यप्रदेश स्थित होशंगाबाद रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर नर्मदापुरम कर दिया है. पश्चिम मध्य रेलवे  के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि WCR ने शनिवार को एक परिपत्र जारी कर होशंगाबाद रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन कर दिया है. उनके अनुसार. सक्षिप्त रूप में इसे अब HBD  की जगह NDPM लिखा जाएगा. यह स्टेशन मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से करीब 75 किलोमीटर दूर है.

मालूम हो कि होशंगाबाद संभाग का नाम बदलकर नर्मदापुरम संभाग, होशंगाबाद जिले का नाम बदलकर नर्मदापुरम जिला और होशंगाबाद शहर का नाम बदलकर नर्मदापुरम शहर पहले ही किया जा चुका है.

डब्ल्यूसीआर ने शनिवार को एक परिपत्र जारी कर स्टेशन का नाम बदलकर एनडीपीएम के साथ नर्मदापुरम करने की घोषणा की थी. फरवरी 2022 में, केंद्र ने राज्य की राजधानी भोपाल से लगभग 75 किलोमीटर दूर स्थित होशंगाबाद शहर का नाम बदलकर नर्मदापुरम करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी.

इस हफ्ते की शुरुआत में, राज्य सरकार ने एक राजपत्र अधिसूचना जारी की थी, जिसमें कहा गया था कि केंद्र ने शहर के रेलवे स्टेशन का नाम बदलने के लिए भी “कोई आपत्ति नहीं” दी है.’

बता दें कि पिछले साल होशंगाबाद का नाम बदलने की मंजूरी देते हुए, केंद्र ने प्रसिद्ध हिंदी कवि और पत्रकार माखनलाल चतुर्वेदी के नाम पर नर्मदापुरम जिले के बाबई शहर का नाम बदलकर माखन नगर करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी थी. मध्य प्रदेश सरकार की नाम बदलने की होड़ 2021 में शुरू हुई जब उसने हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम गोंड रानी के नाम पर रानी कमलापति के रूप में बदल दिया.

राज्य सरकार की वेबसाइट के अनुसार, होशंगाबाद का नाम होशंगशाह गोरी से लिया गया था, जो गौरी वंश के मालवा के दूसरे राजा थे, जिन्होंने इस पर विजय प्राप्त की थी.