MP: मध्यप्रदेश के इस शहर में कड़ाके की ठंड, स्कूलों की छुट्टी घोषित

 

काशी नाथ, संवाददाता 

Ujjain: मध्यप्रदेश के उज्जैन में भी ठंड का प्रकोप देखने मिल रहा है, जहां लगातार बढ़ती ठंड ने आम जनजीवन अस्त व्यस्त कर रखा है। उधर, ठंड का असर सीधे तौर पर स्कूली बच्चों पर भी देखने मिल रहा है, जहां इसी को देखते हुए उज्जैन कलेक्टर ने पहली से लेकर आठवीं तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी का अवकाश घोषित कर दिया है, उज्जैन में धूप नहीं निकलने से शहर को कोहरे ने अपने आगोश में ले रखा है।

कड़ाके की ठंड के बीच मौसम का मिजाज बदला बदला नजर आ रहा है, जहां मध्यप्रदेश के मालवा निमाड़ अंचल में भी मौसम का बदलाव देखने मिल रहा है। गुरुवार को अंचल के कई जिलों में सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आया, जहां कई जिलों में बादल छाए रहे, तो वहीं कई जिलों से बूंदाबांदी की खबरें भी निकलकर सामने आई।

मध्यप्रदेश के मालवा निमाड़ अंचल में सर्द हवाओं का प्रकोप बढ़ता चला जा रहा है, जहां अब लगातार बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए उज्जैन जिले में भी स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है। कलेक्टर की ओर से स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की गई है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में लिखा गया है की, शीत लहर को देखते हुए जिला अंतर्गत संचालित सभी शासकीय अशासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों एवम समस्त आंगनवाड़ी के लिए दिनांक 27 जनवरी का अवकाश घोषित किया जाता है। कक्षा 9 से 12 की कक्षाएं एवं परीक्षाएं यथावत संचालित होगी।

मध्य प्रदेश में लगातार सर्द हवाओं का कहर बढ़ता चला जा रहा है, जहां प्रदेश के मालवा निमाड़ अंचल में लगातार ठंडी हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है। लगातार बढ़ती चली जा रही ठिठुरन के चलते लोग अब घरों में ही कैद होने को मजबूर हैं। वहीं मालवा निमाड़ अंचल के इंदौर, उज्जैन, खरगोन, बड़वानी, खंडवा और झाबुआ जैसे जिलों में ठंड का प्रकोप देखा जा रहा है। अंचल के कई जिलों में स्कूलों का टाइमिंग बदल दिया गया है तो वहीं कई जिलों में छुट्टी भी घोषित कर दी गई है। उधर, लगातार सर्द हवाओं की रफ्तार बढ़ने के कारण मौसम ठंडा हो चुका है, जहां लोग इस ठंड के मौसम से निजात पाने के लिए तरह-तरह की कवायद करते नजर आ रहे हैं।