MP: मध्यप्रदेश के जुलवानिया में डिवाइडर से कार टकराने पर दो की मौत, दो घायल

 

काशी नाथ - संवाददाता

Barwani: मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के जुलवानिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार चालक को झपकी आ जाने के चलते हुई दुर्घटना में महू निवासी दो व्यवसायियों की मृत्यु हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए।

जुलवानिया के थाना प्रभारी विनय आर्य ने बताया कि सुबह ग्राम बकवाड़ी के समीप कार के असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा जाने के चलते महू निवासी 45 वर्षीय मुस्तफा की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि तीन अन्य को जुलवानिया स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

वहां से घायलों को प्राथमिक उपचार के उपरांत जिला अस्पताल रेफर किया गया लेकिन परिजनों द्वारा उन्हें इंदौर स्थित एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। वहां 45 वर्षीय मुर्तुजा हुसैन की उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी। 45 वर्षीय कारद जौहर हैदरी और 40 वर्षीय हुसैन नूरी का फिलहाल उपचार चल रह है।

उन्होंने बताया कि उक्त व्यवसाई मुंबई गए थे और महू वापस लौट रहे थे। चालक को अचानक झपकी आ जाने के चलते उक्त घटना हुयी।