राजकोट के एक चैरिटेबल हास्पिटल ने देवरिया में 51 हजार से अधिक का मोतियाबिंद का नि:शुल्क किया आपरेशन
Mar 12, 2023, 20:37 IST
Deoria: गुजरात मे राजकोट के एक चैरिटेबल हास्पिटल ने पिछले तीन महीने में देवरिया में 51 हजार से अधिक लोगों का नि:शुल्क मोतियाबिंद का आपरेशन किया है।
जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर नौतन गांव में स्थापित अस्पताल के शिविर में 15 दिसम्बर से मोतियाबिंद के आपरेशन की शुरूआत की गयी थी जो 15 मार्च तक जारी रहेगी।
तीन माह में उत्तर प्रदेश और बिहार के सीमावर्ती जिलों के 51 हजार से अधिक लोगों का मोतियाबिंद का नि:शुल्क सफल आपरेशन किया जा चुका है। हास्पिटल के द्वारा 150 के करीब डाक्टर और स्वास्थ्यकर्मी लगाये गये हैं, जिसमें 40 आंख के सर्जन डाक्टर हैं। आपरेशन के बाद मरीजों को चावल, आधा किलो बूंदी तथा 100 रूपये देकर डिसचार्ज किया जाता है।