Bihar News: राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से की मुलाकात
Jan 15, 2025, 19:03 IST
Patna: बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने आज बुधवार (15 जनवरी) को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. राष्ट्रपति भवन के आधिकारिक हैंडल से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बातचीत की एक तस्वीर शेयर की गई है. फोटो के साथ संदेश में लिखा है कि, बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की.
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि, सबसे पहले जब हम बिहार आए तो जो हमारे पुराने साथी थे उनसे मिलने का काम किया है. बिहार में जेपी आंदोलन के समय के कई साथी हैं, जिनसे हम आगे भी मुलाकात करेंगे. बिहार के लिए जितना हमसे हो सकेगा उतना कम करने की कोशिश करेंगे.