मुजफ्फरपुर के कटरा में 5 बच्चों की झील में डूबने से मौत, मुख्यमंत्री नीतीश ने जताया शोक, मुआवजे का किया ऐलान

 

Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर में रविवार को 5 बच्चों की झील में डूबने से मौत हो गयी। इस घटना पर दुख जताते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपये का मुआवजा दिये जाने का निर्देश दिया है। अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस बात की जानकारी दी। सीएम नीतीश ने कहा कि मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र के खंगुराडीह-बंधपुरा झील में डूबने से 5 बच्चों की मृत्यु दुःखद। शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना है। इस हादसे में मृत सभी लोगों के परिजनों को 4-4 लाख रु॰ अविलंब अनुग्रह अनुदान दिया जाएगा।