Bihar News: सीएम नीतीश ने की ‘महिला संवाद’ अभियान की शुरुआत, प्रदेश की महिलाओं तक पहुंचेगा सरकार का संदेश
Patna: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने आज शुक्रवार (18 अप्रैल) को ‘महिला संवाद कार्यक्रम’ का शुभारंभ किया. ग्रामीण विकास विभाग के कार्यक्रम की शुरुआत सीएम नीतीश कुमार ने 50 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर उन्हें विभिन्न प्रखंडों के लिए रवाना करते हुए किया. बिहार चुनाव को लेकर जदयू के लिए ‘महिला संवाद कार्यक्रम’ अहम माना जा रहा है.
बता दें कि यह कार्यक्रम पूरे बिहार में लगभग 2 महीने तक चलेगा. इस दौरान हर जिले में सरकार की ओर से महिलाओं को सरकारी योजनाओं और कामों को लेकर जानकारी दी जाएगी. साथ ही इसका महिलाओं को कितना लाभ हो रहा है, इसका फीडबैक भी लिया जाएगा. बता दें कि प्रदेश में 2 महीने तक चलने वाले इस कार्यक्रम के तहत 70 हजार जगहों पर ‘महिला संवाद कार्यक्रम’ का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम का आयोजन सुबह और शाम में किया जाएगा. इसके लिए जगहों का चयन पहले ही कर लिया गया है. अब जेडीयू सीधे महिलाओं से संपर्क कर उनसे संवाद करेंगी और उसके अनुसार एनडीए गठबंधन अपना घोषणा पत्र तैयार करेगी, जिसमें वह महिलाओं के लिए कोई बड़ा ऐलान कर सकती है.