Bihar Diwas 2025: सीएम नीतीश कुमार ने प्रदेशवासियों को "बिहार दिवस" की दी बधाई

 

Bihar Diwas 2025: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश एवं देशवासियों को बिहार दिवस की बधाई एवं शुभकामनायें दीं हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आशा करते हैं कि बिहार निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ता रहे। उन्होंने कहा कि मेरा जीवन बिहार और बिहारवासियों के लिए समर्पित है. हम सदैव प्रदेश की प्रगति के लिए कार्य करते रहेंगे।

22 मार्च 1912 को बिहार, बंगाल से अलग होकर एक अलग प्रांत बना था, इसलिए इस दिन को राज्य के स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है. बिहार दिवस के इस खास मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की जनता को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने X पर पोस्ट करते हुए कहा, ”बिहार दिवस के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. बिहार का इतिहास गौरवशाली है और हम वर्तमान में अपने निश्चय से बिहार का गौरवशाली भविष्य तैयार कर रहे हैं. विकसित बिहार के सपने को साकार करने में भागीदारी के लिए मैं आप सभी का आह्वान करता हूं. हम सब मिलकर बिहार के गौरव को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाएंगे.”

पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार दिवस पर प्रदेश एवं देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि बिहार निरंतर प्रगति और समृद्धि के पथ पर आगे बढ़ता रहेगा। बिहारवासी आपसी एकता, भाईचारा, सामाजिक समरसता एवं सद्भाव बनाये रखेंगे। हम सब मिलकर बिहार को प्रगति की नई ऊँचाई पर पहुँचायेंगे एवं बिहार के गौरव को और आगे बढ़ायेंगे।