Bihar News: नीतीश सरकार का बड़ा ऐलान, बिहार में 125 यूनिट तक बिजली 1 अगस्त, 2025 से मिलेगी फ्री 

 

Patna: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आगामी विधानसभा चुनावों से पहले जनता को एक बड़ी राहत दी है। नीतीश सरकार ने ऐलान किया है कि अब सभी घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाएगी। यह निर्णय आगामी 1 अगस्त 2025 से प्रभावी (लागू) होगा, इसका लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।

सीएम नीतीश कुमार अपनी 20 साल की सत्ता को बचाने के लिए तमाम कोशिशें करते नजर आ रहे हैं. यही कारण है कि चुनाव से पहले वे कई तरह की घोषणाएं कर रहे हैं. 1 करोड़ रोजगार ऐलान के बाद अब सीएम नीतीश कुमार ने फ्री बिजली देने का ऐलान किया है. इस बात की जानकारी खुद नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दी है. चुनाव से पहले सीएम का ऐलान बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

सीएम नीतीश ने लिखा कि हम लोग शुरू से ही सस्ती दरों पर सभी को बिजली उपलब्ध करा रहे हैं. अब हमने तय कर दिया है कि 1 अगस्त, 2025 से यानी जुलाई माह के बिल से ही राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली का कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा. इससे राज्य के कुल 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को लाभ होगा. हमने यह भी तय किया है कि अगले तीन वर्षों में इन सभी घरेलू उपभोक्ताओं से सहमति लेकर उनके घर की छतों पर अथवा नजदीकी सार्वजनिक स्थल पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाकर लाभ दिया जाएगा.

मुख्यमंत्री के अनुसार, इस सौर ऊर्जा मिशन के चलते अगले 3 वर्षों में राज्य को 10,000 मेगावाट तक अतिरिक्त सौर ऊर्जा उपलब्ध कराई जाएगी। इससे न केवल बिजली की आपूर्ति में सुधार होगा, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी अहम भूमिका निभाई जा सकेगी।

बिहार में कब होंगे चुनाव

बिहार में मौजूदा सरकार का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है. इससे पहले ही चुनाव आयोग की तरफ से चुनाव प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी. ऐसा माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव अक्टूबर या नवंबर में कराए जा सकते हैं. हालांकि अभी प्रदेश में मतदाता पुनरीक्षण का काम जारी है. ये काम पूरा होने के बाद ही चुनावों की तारीखों का ऐलान किया जाएगा.