Patna News: सीएम नीतीश ने आर० झुनझुनवाला शंकरा नेत्र अस्पताल का किया शिलान्यास

 

Patna: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज यानी [सोमवार] आर० झुनझुनवाला शंकरा नेत्र अस्पताल के शिलापट्ट का अनावरण कर शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस अतिविशिष्ट नेत्र अस्पताल के शिलान्यास के मौके पर भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। 

बिहार की राजधानी में इन्फ्रास्ट्रक्चर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार ध्यान दे रहे हैं। पटना में लगातार नये-नये अस्पताल, मेट्रो और अत्याधुनिक भवन बनाये जा रहे हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए हम लोग शुरू से ही काम कर रहे हैं ताकि बिहार की जनता को इलाज कराने के लिए मजबूरी में बिहार से बाहर नहीं जाना पड़े। मुख्यमंत्री कुमार ने कहा कि इस नेत्र अस्पताल के बन जाने से लोगों को और अधिक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल पाएंगी।

इस मौके पर 48 साल पुरानी आर० झुनझुनवाला शंकरा नेत्र अस्पताल की यात्रा पर आधारित एक लघु फिल्म भी प्रदर्शित की गयी। आर० झुनझुनवाला शंकरा नेत्र अस्पताल प्रबंधन द्वारा प्रेजेंटेशन के माध्यम से पटना के कंकड़बाग में बनाए जानेवाले अतिविशिष्ट नेत्र अस्पताल भवन के प्रारूप, मरीजों एवं चिकित्सकों के लिए अस्पताल भवन में उपलब्ध करायी जानेवाली सुविधाएं, अस्पताल में मरीजों की जांच के लिए लगायी जाने वाली नई तकनीक पर आधारित मशीनें, ऑपरेशन थिएटर आदि के संबंध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विस्तृत जानकारी दी। यह भी बताया गया कि यह नेत्र अस्पताल दिसंबर 2026 तक बनकर तैयार हो जाएगा।