PM मोदी ने मोतिहारी में 7200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास, विकास कार्यों की पीएम ने की तारीफ
Patna/Motihari: पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी स्थित गांधी मैदान में आयोजित एक भव्य जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7,200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 4 नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीतीश सरकार के कार्यों की तारीफ की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नीतीश सरकार ने बिहार के लाखों युवाओं को पूरी पारदर्शिता के साथ नौकरी दी है. बड़े पैमाने पर युवाओं को रोजगार देने का भी निश्चय किया है. जीविका दीदी योजना चलाकर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का रास्ता दिया है. सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना को 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये किया है. इस फैसले से वृद्धजनों, दिव्यांगजनों एवं विधवा बहनों को काफी राहत मिलेगी.
वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मोतिहारी पधारे हैं. उनका अभिनंदन करता हूं. उन्होंने यहां 8 रेल परियोजनाओं, 7 सड़क परियोजनाओं और 3 अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया है.
हम लोगों ने 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी तथा 10 लाख लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया था. अब तक 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी दे दी गई है तथा 39 लाख लोगों को रोजगार दिया जा चुका है. 50 लाख से भी ज्यादा लोगों को नौकरी और रोजगार उपलब्ध होगा और इस दिशा में निरंतर काम जारी है.
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि अगले 5 साल में हमलोग 1 करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित कर दिया है. हाल ही में सभी वृद्धजनों, दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत मिलने वाली पेंशन राशि को 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दी गई है. इससे 1 करोड़ 11 लाख लोगों को इसका फायदा मिल रहा है.
अब लोगों को 125 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी. पहले उन लोगों की सरकार में बिजली की आपूर्ति न के बराबर हुआ करती थी. पटना में अधिकतम 8 घंटे ही बिजली की आपूर्ति हो पाती थी. हमलोगों ने वर्ष 2018 में हर घर बिजली पहुंचा दी है. अब राज्य की जनता को 125 यूनिट मुफ्त बिजली उपलब्ध करायी जाएगी, इसके लिए कोई पैसा नहीं लगेगा. आज ही कैबिनेट में इसको तय कर दिया जाएगा इसका सबको फायदा मिलेगा.
मुख्यमंत्री कुमार ने कहा कि जुलाई, 2024 के बजट में बिहार को विशेष आर्थिक सहायता के रूप में सड़क, स्वास्थ्य, उद्योग, पर्यटन और बाढ़ नियंत्रण के लिए बड़ी राशि देने की घोषणा की गई थी. इसके बाद फरवरी, 2025 के बजट में बिहार में मखाना बोर्ड, एयरपोर्ट की स्थापना, पश्चिमी कोसी नहर के लिए वित्तीय सहायता देने की घोषणा की गई है. हाल में केंद्र सरकार ने बिहार में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन करने का अवसर प्रदान किया था, जो बिहार के लिए गौरव की बात है.
कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री खुली जीप में मंच तक जाते हुए भारी संख्या में उपस्थित जनसमूह का अभिवादन किया। मुख्यमंत्री ने जनता से आग्रह किया कि वे प्रधानमंत्री के कार्यों के लिए खड़े होकर उनका अभिनंदन करें।