बिहार में मौसम ने बदली करवट, पटना समेत 15 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी
Jul 29, 2025, 09:04 IST
Bihar Weather: बिहार में मानसून ने अब अपने पूरे रंग दिखाने शुरू कर दिए हैं, जिसके चलते राजधानी पटना सहित कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है। सोमवार देर रात हुई बारिश ने पटना को पानी-पानी कर दिया, जिससे कई इलाके, जैसे राजेंद्र नगर और कंकड़बाग, तालाब और झील में तब्दील हो गए। सड़कों पर जलभराव से यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ और स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
पटना मौसम विभाग ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि आज भी भारी बारिश होगी. गया, जमुई, अररिया जैसे जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है, जिससे नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ेगा और पूरा बिहार बाढ़ की चपेट में आ सकता है.