छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- सामाजिक जागरूकता से शराब और गुड़ाखू छोड़ें लोग
Durg: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि, प्रदेश में शराब बंदी नहीं होगी। लोग सामाजिक जागरूकता से गुड़ाखू और शराब छोड़े।
गुजरात और बिहार में शराब बंदी है,पर फिर भी वहां हर गली में शराब मिलता है। लॉकडाऊन में बंद के बाद भी लोग शराब पीते थे और नहीं मिलने पर सेनिटाइजर पीकर मर गए।
दरअसल, आज सीएम बघेल दुर्ग शहर विधानसभा के ग्राम गंज मंडी में भेंट-मुलाकात के लिए पहुंचे थे। इस दौरान ग्रामीण गीता राजपूत के सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि नशा मुक्ति के लिए सामाजिक जागरूकता जरूरी है। इसके लिए अभियान चलाया जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने लोगों से नशा छोड़ने की अपील की और कहा कि सामाजिक जागरण के बाद ही शराबबंदी करना उचित होगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, किसी भी तरह का नशा नुकसानदायक है। धन की बर्बादी के साथ नशा करने वालों की प्रतिष्ठा भी खराब होती है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व सरकारी योजना को लेकर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, चरण पादुका योजना में किसी को एक पैर का पाच नंबर का चप्पल मिलता था तो, किसी को छह नंबर चप्पल मिलता था।