Chhattisgarh News: बीजापुर में नक्सलियों द्वारा लगाए गए 21 आईईडी बम बरामद किए
Dec 16, 2023, 21:40 IST
Raipur: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बीजापुर से जवानों ने नक्सलियों द्वारा लगाए गए 21 आईईडी बम बरामद किए हैं। बीजापुर पुलिस अधीक्षक अंजनेय वार्ष्णेय ने इसकी पुष्टि की है।
पुलिस अधीक्षक अंजनेय वार्ष्णेय ने शनिवार शाम को बताया कि गंगालूर थानाक्षेत्र के पालनार और सावनार के बीच सड़क में डिमिनिंग के दौरान जवानों ने 21 आईईडी बम बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए सड़क किनारे पेड़ की छांव में 10-20 और 50 मीटर की दूरी पर सभी प्रेशर आईईडी बम लगाए थे।