Chhattisgarh News: कवर्धा में 3 लोगों की जिंदा जलने से मौत, सीएम साय ने जताया शोक

 

Kawadha News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कवर्धा जिले के पंडरिया विकासखण्ड के ग्राम पंचायत माठपुर के आश्रिम ग्राम नागाडबरा में रविवार रात एक झोपड़ी में आग लगने से बैगा परिवार के 3 लोगों की मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मृतक परिवार के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों को उन्हें हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

ज्ञात हो कि मकर संक्रांति पर दिल दहला देने वाली कवर्धा के नागाडबरा में तीन लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई है. इस घटना के बाद पूरे कबीरधाम जिले में शोक का माहौल है। इस हादसे में जान गंवाने वाले तीनों लोग एक ही परिवार के पति पत्नी और एक बच्चा शामिल है. तीनों लोग रात्रि के समय घर में सोए थे, लेकिन सुबह उनकी लाश जली अवस्था में मिली।