Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ के 19 जिलों में बारिश का भारी अलर्ट, बीजापुर में स्कूल किये गए बंद
Chhattisgarh Weather: मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के सोमवार को 19 जिलों के लिए तेज बारिश की चेतावनी दी है। दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, खैरागढ़, राजनांदगांव, सुकमा, बीजापुर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी है। जबकि रायपुर, बिलासपुर, बलौदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, मुंगेली, मोहला मानपुर, दंतेवाड़ा, कांकेर, नारायणपुर में यलो अलर्ट जारी किया गया है।
नदियों और जंगलों से घिरे बीजापुर जिले में तो हालत बेहद गंभीर हैं। यहाँ जिला कलेक्टर ने जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया है। यहां मूसलाधार बारिश के चलते जिले के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारीकिया जा चुका है।
मौसम विभाग के मुताबिक, आज सोमवार को छत्तीसगढ़ के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इससे पूर्व रविवार को दक्षिण से लेकर मध्य छत्तीसगढ़ में बढ़िया बारिश देखने को मिली है। सबसे अधिक वर्षा बीजापुर में 21 सेमी तक, जबकि अन्य हिस्सों में इससे कम वर्षा हुई है।