नशामुक्त श्रीगंगानगर अभियान खाटलबाना विद्यालय में जागरूकता कार्यशाला आयोजित

 

Sri Ganganagar: जिला कलक्टर डॉ. मंजू एवं जिला पुलिस अधीक्षक श्री गौरव यादव के नेतृत्व में जारी नशामुक्त श्रीगंगानगर अभियान के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खाटलबाना में जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से श्री विक्रम ज्याणी ने कहा कि नशा बहादुर नहीं बनाता, बेबस बना देता है। नशे से दूरी ही जीवन की सुरक्षा है और नशामुक्त युवा ही देश के सच्चे निर्माता हैं। उन्होंने नशा मुक्त अभियान को रक्षाबंधन जैसे पवित्र रिश्तों को जोड़ते हुए कहा कि वे इस बार रक्षा सूत्र बाँधते समय अपने भाइयों से नशा छोड़ने का संकल्प लें और समाज को एक नई दिशा दें। छात्रों को ‘न खुद नशा करेंगे, न किसी को करने देंगे‘ की शपथ दिलवाई गई। कार्यशाला में विद्यालय के शिक्षकगण, विद्यार्थी उपस्थित रहे।